किसी भी मुसीबत से बचने के लिए ब्रिटेन में लोगों ने घर में सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. हालात बहुत बिगड़ने पर अगर उन्हें घर में रहना पड़े या बार-बार बाज़ार जाने से बचने के लिए वो ज़्यादा से ज़्यादा सामान खरीदे रहे हैं.
लेकिन सुपरमार्केट कंपनियों का कहना है कि लोगों की इस जल्दबाजी से दूसरों को ज़रूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है.यह अपील तब की गई है जब कुछ दुकानों ने सामान पूरी तरह बिकने से रोकने के लिए कुछ सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी थी.
लोग दुकानों से ज़्यादा से ज़्यादा सामान ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. टॉयलेट पेपर, हैंड सैनिटाइज़र, पास्ता और डिब्बाबंद खाना कुछ ऐसे सामान हैं जिनकी मांग बहुत ज़्यादा बढ़ने से आपूर्ति कम पड़ गई है.
इसके कारण कुछ सुपरमार्केट ने कुछ सामानों की बिक्री को सीमित कर दिया है. सुपरमार्केट कंपनी अल्दी ने हर सामान के ज़्यादा से ज़्यादा चार पैकेट खरीदने की सीमा तय कर दी है.
खुदरा कंपनी टेस्को ने कुछ सामानों के सिर्फ़ पांच पैकेट खरीदने की सीमा तय की है. इन सामानों में एंटी-बैक्टीरियल जैल, वाइप्स और स्प्रे, ड्राई पास्ता, यूएचटी मिल्क और कुछ डिब्बाबंद सब्जियां शामिल हैं.