India vs New Zealand 2nd ODI: मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने 3 मैचों की सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त के साथ जीत ली और टी20 सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया।
टीम इंडिया इस मुकाबले में करारी हार की कगार पर थी, लेकिन Ravidra Jadeja और Navdeep Saini ने जबर्दस्त संघर्ष करते हुए टीम को एक समय मुकाबले में ला दिया था। जडेजा ने 55 (73 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) और सैनी ने 45 (49 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) रन बनाए। अपनी इन पारियों के साथ जडेजा और सैनी ने रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिए। इन दोनों ने साझेदारी का रिकॉर्ड तो बनाया ही, लेकिन निजी उपलब्धियों के लिए भी रिकॉर्ड बुक में उनके नाम दर्ज किए गए।
जडेजा ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
इस मुकाबले में जडेजा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। जडेजा की इस पारी की मदद से भारत एक समय मैच में फिर लौट आया था। लेकिन आखिरी विकेट के रुप में आउट होने के साथ ही भारत की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं। इस पारी के साथ ही जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नंबर 7 पर भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्द्धशतक
7 रवींद्र जडेजा
6 महेंद्र सिंह धोनी
6 कपिल देव
सैनी की भी शानदार पारी
जडेजा के अलावा नवदीप सैनी ने भी 45 रनों की शानदार पारी खेली। सैनी ने केवल 49 गेंदें खेलते हुए अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सैनी जिस तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई कर रन बना रहे थे उससे एक समय लग रहा था कि वे अकेले ही टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन जेमीसन की गेंद को मारने की कोशिश में वे बोल्ड हो गए। हालांकि अपनी इस पारी के साथ सैनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
9वें नंबर पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर
69 जेपी यादव वि न्यूजीलैंड, बुलावायो, 2005
54* प्रवीण कुमार वि ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2009
53* मदनलाल वि इंग्लैंड, ओवल 1982
53* भुवनेश्वर कुमार वि श्रीलंका, पेल्लेकेले, 2017
45 नवदीप सैनी वि न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2020
जडेजा-सैनी की रिकॉर्ड साझेदारी
भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और टीम के लिए केवल श्रेयस अय्यर, जडेजा और सैनी ने ही प्रतिकार किया। इन तीनों की पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया जीत की दहलीज तक पहुंच पाय। शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने के बाद भारत पर बड़ी हार का खतरा छा गया था। पर जडेजा और सैनी ने रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए भारत की उम्मीदों को एक बार फिर जिंदा कर दिया था। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 76 रनों की जबर्दस्त साझेदारी की। नवदीप ने 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं जडेजा 55 रन बनाकर आउट हुए।
साझेदारी बल्लेबाज स्थान/वर्ष
82* कपिल देव-किरण मोरे बेंगलुरु/1987
76 रवींद्र जडेजा-नवदीप सैनी ऑकलैंड/2020
53 रॉजर बिन्नी-चेतन शर्मा लाउंसेस्टन/1986
बता दें कि ऑकलैंड वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जवाब में भारत की पूरी टीम 48.3 ओवरों में 251 रन बनाकर आउट हो गई।
Posted By: Rahul Vavikar